ताजा पोस्ट

उत्तराखंड में पिछली बार से कम मतदान

ByNI Desk,
Share
उत्तराखंड में पिछली बार से कम मतदान
देहरादून। उत्तराखंड में भारी ठंड के बावजूद लोगों ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया, लेकिन शाम छह बजे तक पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान का प्रतिशत कम रहा। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ और चुनाव आयोग के आंकडों के मुताबिक शाम छह बजे तक 59.50 फीसदी लोगों ने मतदान किया। हालांकि अंतिम आंकड़ों में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ सकता है। Less polling in Uttarakhand देवभूमि उत्तराखंड मतदाताओं का उत्साह 2017 के चुनावों के मुकाबले कम रहा। पिछले चुनाव में 65.64 फीसदी मतदान हुआ था। इस तरह शाम छह बजे तक के अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछली बार के मुकाबले छह फीसदी कम मतदान हुआ है। आमतौर पर ज्यादा मतदान को सत्ता विरोधी लहर के रूप में देखा जाता है और कम मतदान को सत्तारूढ़ दल का समर्थन माना जाता है। 79percent polling in Goa Read also परदे में रहने दो, परदा ना उठाओ शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 68 फीसदी लोगों ने वोट डाले। उत्तरकाशी में करीब 66 फीसदी और उधम सिंह नगर में 65 फीसदी लोगों ने मतदान किया। नैनीताल में 53 और रूद्रप्रयाग में 60 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले। राजधानी देहरादून में 53 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट डाले। अल्मोड़ा में सबसे कम 51 और पौड़ी गढ़वाल में 52 फीसदी वोट पड़े। सुबह कड़ाके की ठंड के कारण मतदाता कम बाहर निकले, लेकिन दोपहर में लोग बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकले।
Tags :
Published

और पढ़ें