ताजा पोस्ट

देश में 50 हजार से कम मिले नए संक्रमित, लेकिन कई राज्यों में ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ की एंट्री से हड़कंप

Share
देश में 50 हजार से कम मिले नए संक्रमित, लेकिन कई राज्यों में ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ की एंट्री से हड़कंप
नई दिल्ली | India Covid 19 Update देश में अब भले ही कोरोना संक्रमण के नए मामलों में राहत मिल रही है लेकिन कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus variant) के बढ़ते मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है। अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो ये दूसरी लहर से भी ज्यादा भयानक हो सकता है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 48 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1183 मरीजों की मौत हो गई है। ये भी पढ़ें:- Delta Plus Variant को लेकर अलर्ट मोड पर राजस्थान सरकार, 24 घंटे में सर्वाधिक 47 Covid 19 संक्रमित अलवर में ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 1 लाख 83 हजार 143 पहुंच गई है, जबकि 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार 85 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना से 3 लाख 94 हजार 493 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, देशभर में अब तक 31 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के डोज दिए जा चुके हैं। शुक्रवार को देशभर में 61 लाख 19 हजार टीके लगाए गए।

डेल्टा प्लस वेरिएंट लगातार पसार रहा पांव

देश में अब डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) लगातार पांव पसारता जा रहा है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में कोहराम मचाने वाले डेल्टा वेरिएंट से भी कई गुणा ज्यादा खतरनाक है। केंद्र सरकार के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 डेल्टा प्लस वेरिएंट के 12 राज्यों में 51 केस दर्ज हो चुके हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 9, मध्य प्रदेश में 7, केरल में 3, पंजाब और गुजरात में 2-2, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक केस सामने आया है। ये भी पढ़ें:- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा- ‘डेल्टा’ अब तक का सबसे ज्यादा खतरनाक वेरिएंट, Vaccine ही उपाय! India Covid 19 Update:  राजस्थान में पिछले 24 घंटे 131 नए कोरोना संक्रमित सामने आये है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 8905 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले दिन 277 मरीज रिकवर हुए है। जबकि राज्य में अब 1873 संक्रमितों का उपचार जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान 198 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14,33,590 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अबतक कुल 24,952 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल 14,06,958 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नये मामलों सामने आए है, जबकि 17 मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 22,381 पहुंच गया हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,05,220 पहुंच गयी हैं।
Published

और पढ़ें