ताजा पोस्ट

दिल्ली में हल्का कोहरा, वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में हल्का कोहरा, वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, और दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई। साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के करीब 'खराब' श्रेणी में रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज क्षेत्र का न्यूनतम तापामान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा, सुबह के दौरान आंशिक बादल के साथ हल्का कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा" शनिवार को अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि पालम क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई थी। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर 264 और पीएम 10 का स्तर 260 दर्ज किया गया, जिससे एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया।
Published

और पढ़ें