ताजा पोस्ट

कश्मीर और लद्दाख में हल्की बर्फबारी, बारिश होने की संभावना

ByNI Desk,
Share
कश्मीर और लद्दाख में हल्की बर्फबारी, बारिश होने की संभावना
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ठंडी हवाओं के चलने का सिलसिला आज भी जारी रहा। मौसम विभाग ने कल यहां हल्की बर्फबारी और बारिश के होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है, 2 से 3 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बर्फबारी और बारिश के होने का अनुमान है। 4 फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में सुधार के साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा। यहां के स्थानीय लोग कड़ाके की ठंड में पाइपों के फट जाने की समस्या से परेशान हैं, जिससे पीने के पानी की आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। इनमें उन ब्रांडों के पाइप भी शामिल हैं, जो शून्य से 25 डिग्री नीचे के तापमान में भी ठीक रहने का दावा करते हैं। पहलगाम और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 9.3 और 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। जबकि श्रीनगर में यह शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे है। लद्दाख के लेह शहर में रात के वक्त का न्यूनतम तापमान इस वक्त शून्य से 13.9 डिग्री सेल्सियस नीचे, कारगिल में शून्य से 17 डिग्री सेल्सियस नीचे और द्रास में शून्य से 23.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। इनके अलावा, जम्मू व कटरा में तापमान क्रमश: 7.7 और 8.6 डिग्री सेल्सियस है। बटोत में यह 3.5 डिग्री सेल्सियस है। बनिहाल में 0.6 और भदेरवाह में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है।
Published

और पढ़ें