ताजा पोस्ट

शराब के ठेके भी बंद किये जाएं : पूनिया

ByNI Desk,
Share
शराब के ठेके भी बंद किये जाएं : पूनिया
हिसार। कांग्रेस नेता सत्यवीर पूनिया ने आज हरियाणा सरकार से मांग की कि कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिनों के लॉकडाऊन के दौरान शराब के ठेके भी बंद किये जाएं। पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसका पालन सारा देश कर रहा है। हरियाणा प्रदेश का शासन, प्रशासन व जनता मिलकर लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आवश्यक सेवाओं, राशन की दुकान, दवाओं, सब्जी की दुकान को छोड़ कर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है, लेकिन शराब के ठेकों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शराब जीवन के लिए जरूरी नहीं है। शराब का सेवन भी खतरनाक है और यह पूरे समाज को बुरी तरह से जकड़े हुए है। इसलिए सरकार शराब की दुकानें तुरंत बन्द करें और प्रदेश में नशे पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया जाए।
Published

और पढ़ें