ताजा पोस्ट

हरियाणा में प्रदूषण से लॉकडाउन

ByNI Desk,
Share
हरियाणा में प्रदूषण से लॉकडाउन
चंडीगढ़। दिल्ली के बाद हरियाणा में भी हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि कई जगह लॉकडाउन लगाना पड़ा है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के साथ साथ फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में राज्य सरकार ने स्कूल बंद कर दिए हैं। राज्य सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए और भी कुछ उपायों की घोषणा की है, जिसमें कूड़ा और पराली जलाने पर रोक भी शामिल है। Read also भारत को मिला एस-400 मिसाइल सिस्टम बढ़ते प्रदूषण के बीच हरियाणा सरकार ने रविवार को एनसीआर के चार जिलों- गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर को लेकर कई फैसले लिए। इन जिलों में सरकारी व निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हर तरह के निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। हरियाणा के चार जिलों में नगरपालिकाओं द्वारा कूड़ा जलाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इन सभी जगहों पर पराली जलाने पर भी रोक रहेगी। इससे एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने इसी तरह की पाबंदियां लगाई हैं। Read also अब केरल में बारिश का कहर प्रदूषण कम करने के उपायों के तहत हरियाणा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सड़कों पर धूल को नियंत्रित करने के लिए मैनुअल स्वीपिंग रोकने और पानी का छिड़काव शुरू करने का आदेश दिया है। प्राधिकरण का लक्ष्य सड़कों पर वाहनों की संख्या को 30 प्रतिशत तक कम करना है। इससे एक दिन पहले दिल्ली में स्कूलों को बंद करने और सरकारी और निजी कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली के स्कूल सोमवार से ऑनलाइन क्लास में शिफ्ट हो जाएंगे, सभी निर्माण गतिविधियां बंद हो जाएंगी और सरकारी कार्यालय घर से काम करेंगे।
Published

और पढ़ें