ताजा पोस्ट

नीदरलैंड में लॉकडाउन, ब्रिटेन में भी बंद संभव

ByNI Desk,
Share
नीदरलैंड में लॉकडाउन, ब्रिटेन में भी बंद संभव
नई दिल्ली। यूरोप के देशों में कोरोना वायरस का कहर तेज हो गया है। कई देशों में डेल्टा वैरिएंट से तबाही मची है और उसी बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से फैलने लगा है। ब्रिटेन में दो दिन से 90 हजार से ज्यादा केसेज मिल रहे हैं और वहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसेज की संख्या भी 25 हजार से ज्यादा हो गई है। इस बीच संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए नीदरलैंड में लॉकडाउन लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने शनिवार शाम को अचानक लॉकडाउन की घोषणा की और रविवार से सब कुछ बंद कर दिया गया। लॉकडाउन के दौरान रेस्तरां, सैलून, जिम और सार्वजनिक जगहों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है, जबकि स्कूलों को नौ जनवरी तक बंद रखा जाएगा। यह खबर देश के लोगों के लिए बड़ा झटका है क्योंकि लोग क्रिसमस और नए साल की तैयारियों में लगे थे। शनिवार को सरकार ने कहा कि वह देश में बूस्टर डोज वैक्सीनेशन में तेजी लाएगी। Read also केरल में दो राजनीतिक हत्याओं से हड़कंप उधर ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने शनिवार को बताया कि 17 दिसंबर को 24 घंटे में ही कुल 10 हजार नए ओमिक्रॉन मरीजों की पहचान की गई है। देश में शनिवार तक ओमिक्रटन के संक्रमितों की संख्या 25 हजार से ज्यादा हो गई थी। पिछले दो दिन से 90 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। इसे देखते हुए ब्रिटेन में भी लॉकडाउन लगाने की संभावना जताई जा रही है। यूरोप के दूसरे देशों में भी इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अमेरिका के भी 35 राज्यों तक इसका संक्रमण पहुंच चुका है।
Published

और पढ़ें