ताजा पोस्ट

लॉकडाउन: कर्नाटक में एसएसएलसी, पीयूसी परीक्षाएं स्थगित

ByNI Desk,
Share
लॉकडाउन: कर्नाटक में एसएसएलसी, पीयूसी परीक्षाएं स्थगित
बेंगलुरु। कर्नाटक शिक्षा बोर्ड ने राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के कारण आज सेकंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) के लिए होने वाली वार्षिक परीक्षा को मई तक स्थगित कर दिया है। प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने यह भी घोषणा की कि प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (पीयूसी) परीक्षा भी मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन स्थिति के आधार पर मई में परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की जायेगी और तैयारी के लिए समय देने हेतु परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले छात्रों को सूचित कर दिया जायेगा। एसएसएलसी और पीयूसी परीक्षाएं इस महीने और अगले महीने की शुरुआत में होने वाली थीं। यह दूसरी बार है जब अधिकारियों ने लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित की हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में एसएसएलसी परीक्षा के परिणाम से ही एक बच्चे के भविष्य के अध्ययन के बारे में निर्णय होता है। इसके अलावा जो छात्र व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, उनका पीयूसी परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
Published

और पढ़ें