sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

अमित शाह 14-15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा

अमित शाह 14-15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तैयारियों के तहत 14-15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल (West Bengal) का दौरा करने वाले हैं। उनका बीरभूम में एक जनसभा को संबोधित करने और कई सभाएं करने का कार्यक्रम है। भाजपा के एक सूत्र के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। वह बीरभूम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, दोनों 14 अप्रैल को संगठनात्मक बैठकें करेंगे। वह 15 अप्रैल को मनाए जाने वाले बंगाली नव वर्ष पर दक्षिणेश्वर मंदिर (Dakshineswar Temple) भी जाएंगे।

ये भी पढ़ें- http://सड़क पर गेहूं समेट रहे 4 लोगों को वाहन ने रौंदा

सूत्र ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर चल रहे प्रचार अभियान पर चर्चा के लिए संगठनात्मक बैठकें होंगी। साथ ही लाभार्थियों तक सरकारी नीतियों की पहुंच की भी समीक्षा की जाएगी। शाह ऐसे समय में पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जब भगवा पार्टी पंचायत चुनाव से पहले अपनी सांगठनिक मशीनरी को मजबूत करना चाह रही है। हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Congress) ने इस यात्रा को अधिक महत्व देने से इनकार कर दिया है।  (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें