ताजा पोस्ट

LPG Price Hike : रसोई गैस ने फिर लगाई आग, अबकी बार 1000 पार...

ByNI Desk,
Share
LPG Price Hike : रसोई गैस ने फिर लगाई आग, अबकी बार 1000 पार...
नई दिल्‍ली | LPG Price Hike : जनता पर एक बार फिर से महंगाई का बम फूटा है, इस बार फिर रसोई गैस सिलेंडर के दामो ने आम आदमी की जेब को झटका दिया है. देश में अब घरेलू गैस सिलेंडर 1000 रुपये के पार पहुंच गया है. जनता के कंधे से महंगाई का बोझ कम नहीं होता दिख रहा है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 3.50 रुपये बढ़ा दिया गया है. इसके बाद 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार पहुंच गई. वहीं घरेलू सिलेंडर के अलावा आज से कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है. दोनों ही तरह के LPG पर आज से नई दरे पूरे देश में लागू हो जाएगी. आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले LPG के लिए अब ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ेगी.

1000 के पार पहुंचा सिलेंडर

LPG Price Hike : आज से तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 3.50 रुपये बढ़ा दिया है. अब सिलेंडर दिल्‍ली और मुंबई में 1,003 रुपये में बिकेगा. इसके अलावा चेन्‍नई में इसकी कीमत 1,018.50 रुपये पहुंच गयी है , जबकि कोलकाता में 1,029 रुपये हो गया है.आपको बता दे की 7 मई को भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ाएस गये थे. इसके बाद इसकी कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई थी.

कॉमर्शियल सिलेंडर फिर हुआ महंगा

LPG Price Hike : तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को 8 रुपये महंगा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब 19 किलोग्राम कॉमर्शियल सिलेंडर अब दिल्‍ली में 2,354 रुपये के भाव पर मिलेगा. तो कोलकाता में इसका भाव 2,454 रुपये हो गया है, जबकि मुंबई में इसके लिए 2,306 रुपये चुकाने पड़ेगे. चेन्‍नई में भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ी हैं और इसका नया रेट 2,507 रुपये पहुंच गया है. इसे भी पढें - ‘माउंट सेंट मैरी स्कूल’ पर लगा बलात्कार को बढ़ावा देने का आरोप…

एक महीने में दूसरी बार बढ़े भाव

LPG Price Hike : देश में महंगाई रूकने का नाम नहीं ले रही है, आम जनता पर इसका प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है. घरेलू गैस सिलेंडर में इस महीने ये दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है. हम अगर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो इसमे 1 मई को 102.50 रुपये बढ़ाए गए थे. वहीं 5 किलोग्राम वाले छोटे सिलेंडर के भाव बढ़ाकर 655 रुपये रेट कर दी गयी थी. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर में 7 मई को 50 रुपये की जबरदस्त वृद्धि की थी. हालांकि, पिछले कई महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का जोरदार सिलिसला जारी है. इसे भी पढें -Can be your Boyfriend As Well Active? 5 Strategies To Set Borders
Published

और पढ़ें