ताजा पोस्ट

महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि की जमानत याचिका खारिज, 22 सितम्बर से बंद हैं जेल में

Byदिनेश सैनी,
Share
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि की जमानत याचिका खारिज, 22 सितम्बर से बंद हैं जेल में
प्रयागराज | Mahant Narendra Giri Death Case: यूपी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मौत के मामले में जेल में बंद उनके शिष्य आरोपी आनंद गिरि को आज बड़ा झटका लगा है। प्रयागराज की जिला अदालत ने गुरूवार को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। ऐसे में जिला अदालत में जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब आनंद गिरि को हाईकोर्ट में याचिका दायर करनी होगी। आपको बता दें कि, निचली अदालत से आनंद गिरि की ये तीसरी याचिका खारिज हुई है। गौरतलब है कि, महंत नरेंद्र गिरि महाराज अपने आश्रम में फांसी के फंसे से झुलते हुए मृत पाए गए थे और उन्होंने एक पूरे विस्तार से सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उनके बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को लेकर भी उल्लेख किया गया था। ये भी पढ़ें:- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दी चेतावनी..ऐसा मत सोचो कि COVID-19 खत्म हो गया है जमानत मिलने से जांच हो सकती है प्रभावित आनंद गिरि (Anand Giri) की जमानत अर्जी पर जिला अदालत में मृदुल मिश्र की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। आनंद गिरि की जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया और कहा कि, जमानत मिलने पर आनंद गिरि गवाहों पर दबाव बना सकते हैं। ऐसे में सीबीआई की जांच प्रभावित होगी। ये भी पढ़ें:-  UP Election : ओवैसी ने खेला मुस्लिम कार्ड, कहा- हिंदू मरता है तो अखिलेश और योगी दोनों आते हैं, लेकिन मुस्लिम की मौत पर… Mahant Narendra Giri Death Case: जिसके बाद अदालत ने जांच प्रभावित होने की आशंका की दलीलों के आधार पर अपना फैसला सुनाया है। गौरतलब है कि, आनंद गिरि अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की कथित खुदकुशी मामले में 22 सितम्बर से जेल में हैं। ये भी पढ़ें:- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डीजीसीए की 298 सेवाएं प्रदान करने के लिए ऑनलाइन ई-जीसीए प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
Published

और पढ़ें