ताजा पोस्ट

Mahant Narendra Giri की मौत का राज खोलेंगे मोबाइल से मिले Video, जांच के लिए SIT का गठन

Byदिनेश सैनी,
Share
Mahant Narendra Giri की मौत का राज खोलेंगे मोबाइल से मिले Video, जांच के लिए SIT का गठन
प्रयागराज | अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri Death) मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए डीआईजी, प्रयागराज ने डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। डिप्टी एसपी के अलावा इस मामले के विवेचक इंस्पेक्टर महेश भी एसआईटी टीम में शामिल किए गए हैं। मोबाइल से मिले वीडियो खोलेंगे कई राज पुलिस को इस मामले से जुड़े दो वीडियो मिले हैं। वीडियो की जांच से बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई गई है। इन दोनों वीडियो की पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, एक वीडियो में नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल करने की चर्चा है और दूसरा वीडियो महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल से मिला है जो महंत ने खुद बनाया था, जिसमें अपने खिलाफ हो रही साजिश के बारे में बताया है। ये भी पढ़ें :- Mahant Narendra Giri के सुसाइड नोट में वसीयतनामे का जिक्र, पुलिस ने शिष्य आनंद गिरी को किया गिरफ्तार शिष्य आनंद गिरि पर केस दर्ज बता दें कि, महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले (Mahant Narendra Giri Death) में उनके शिष्य आनंद गिरि को नामजद आरोपी बनाया गया है। आनंद गिरि के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस ने आनंद गिरि को हरिद्वार से गिरफ्तार कर प्रयागराज ले आई है। इस मामले में उससे पुछताछ जारी चल रही है। इसके अलावा पुलिस टीम बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को भी हिरासत में लेकर जानकारी जुटाने में लगी है। ये भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गोवा वादा, बेरोजगारों के लिए भत्ता, स्थानीय लोगों के लिए कोटा मठ बाघंबरी में पंखे से लटके हुए पाए गए थे महंत बता दें कि महंत नरेन्द्र गिरि (Mahant Narendra Giri) सोमवार को अपने मठ बाघंबरी में पंखे से लटके हुए पाए गए थे। उनके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। शिष्यों द्वारा पुलिस को दी गई एफआईआर में कहा गया है कि, महाराज पिछले कुछ महीने से आनंद गिरि को लेकर परेशान रहा करते थे।
Published

और पढ़ें