समाचार मुख्य

महंत नृत्य गोपाल दास संक्रमित

ByNI Desk,
Share
महंत नृत्य गोपाल दास संक्रमित
मथुरा/लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। आठ दिन पहले पांच अगस्त को उन्होंने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हिस्सा लिया था। वे जन्माष्टमी के मौके पर सरयू का जल लेकर मथुर पहुंचे थे, जहां पहली बार सरयू के जल से भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक किया गया। इसी दौरान वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी उम्र 82 साल है। उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। मथुरा के जिला प्रशासन ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की गुरुवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ के बाद मथुरा जिला प्रशासन ने उनका एंटीजन टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बताया जा रहा है कि यह सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के कलेक्टर से बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। फिर मुख्यमंत्री ने मेदांता अस्पताल के प्रमुख डॉ. नरेश त्रेहन से बातचीत की, जिसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास को मेदांता अस्पताल के लिए रवाना किया गया। गौरतलब है कि महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार की शाम अयोध्या से भगवान कृष्ण के जन्म अभिषेक के लिए सरयू नदी का पवित्र जल लेकर मथुरा आए थे और रात में करीब डेढ़ बजे तक श्रीकृष्ण जन्म महाभिषेक कार्यक्रम में मौजूद थे। हालांकि, उस समय भी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं लग रहा था और उन्हें दो सहायकों की मदद से मंच तक ले जाया गया और उतारा गया था।
Published

और पढ़ें