ताजा पोस्ट

किसानों के पक्ष में महाराष्ट्र सरकार का बंद

ByNI Desk,
Share
किसानों के पक्ष में महाराष्ट्र सरकार का बंद
मुंबई। एक अनोखे राजनीतिक घटनाक्रम में महाराष्ट्र सरकार ने लखीमपुर में किसानों की हत्या के विरोध और आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पूरे राज्य में बंद का ऐलान किया है। सरकार ने खुद ही ऐलान किया है कि सोमवार को जरूरी सेवाओं को छोड़ कर पूरे राज्य में सब कुछ बंद रहेगा। अनाज खरीद की मंडियां भी सोमवार को बंद रहेंगी। राज्य सरकार में शामिल तीनों पार्टियों- शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस ने इस बंद का समर्थन किया है। maharashtra governments shutdown farmers

Read also मोदी विरोधियों को शाह ने दिया जवाब

इससे पहले रविवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में लखीमपुर में किसानों को गोड़ी से कुचल कर मार डालने की घटना पर शोक जताते हुए राज्य सरकार ने बंद का ऐलान किया। कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने बैठक के बाद कहा- मैं महाराष्ट्र की 12 करोड़ जनता से निवेदन करता हूं कि वे किसानों का समर्थन करें। समर्थन का मतलब यह है कि आप सभी बंद में शामिल हों और एक दिन के लिए अपने कामकाज बंद रखें। महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लोगों को भी इस बंद में शामिल होने को कहा गया है।

Read also कोरोना से जंग में जीत की ओर भारत, लगाई गई 95 करोड़ वैक्सीन डोज, तय समय से पहले ही पार होगा 100 करोड़ का आंकड़ा

दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- महाराष्ट्र के किसानों पर बारिश, बाढ़ और सूखे का असर पड़ा है, उनके लिए कोई कदम नहीं उठा कर केवल उत्तर प्रदेश की घटना पर बात करना बताता है कि यह लोग अवसरवादी हैं। गौरतलब है कि पिछले रविवार यानी दो अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर खीरी में मंत्रियों का विरोध कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र आरोपी है, जिसे शनिवार की रात को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
Published

और पढ़ें