संभाजीनगर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में रविवार को महा विकास अघाड़ी, एमवीए ने एक बड़ी रैली करके शक्ति दिखाई तो दूसरी ओर भाजपा और शिव सेना के एकनाथ शिंदे गुट ने भी ठाणे से लेकर संभाजीनगर तक शक्ति प्रदर्शन किया। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और शिव सेना ने रविवार को ठाणे से सावरकर गौरव यात्रा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में इसे शुरू किया और उसके बाद संभाजीनगर में भी भाजपा और शिंदे गुट के नेताओं ने सावरकर गौरव यात्रा निकाली।
गौरतलब है कि संभाजीनगर, जिसका नाम पहले औरंगाबाद था, वहां रामनवमी के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। वहां रविवार को महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों- एनसीपी, कांग्रेस और शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट ने रैली की, जिसमें उद्धव ठाकरे ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला किया। रविवार शाम को हुई इस रैली से पहले भाजपा और शिंदे गुट ने सावरकर गौरव यात्रा निकाली। दो बड़े राजनीति कार्यक्रमों की वजह से पूरे शहर में जबरदस्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।
एमवीए की रैली रविवार शाम को संभाजीनगर के मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान में हुई। इसमें शिव सेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार की पार्टी एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल हुए। पिछले हफ्ते हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद माना जा रहा था कि कुछ अप्रिय घट सकता है लेकिन दोनों बड़े कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से निपट गए। कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का नाम भ्रष्टाचार जनता पार्टी होना चाहिए। प्रधानमंत्री की पढ़ाई का मामला उठाते हुए उद्धव ने कहा कि वे अपनी डिग्री क्यों नहीं दिखाते?
इससे पहले भाजपा और शिंदे गुट की सावरकर गौरव यात्रा सावरकर चौक से शुरू हुई, जो एमवीए रैली की जगह से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर को निशाना बनाए जाने के खिलाफ भाजपा और शिंदे गुट यात्रा निकाल करे हैं। यह यात्रा संभाजीनगर की तीन विधानसभा सीटों से गुजरी और अहिल्याबाई होल्कर चौक पर समाप्त हुई।