ताजा पोस्ट

दुबई हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा टला

ByNI Desk,
Share
दुबई हवाईअड्डे पर बड़ा हादसा टला
दुबई। गुरुवार की रात को दुबई से भारत के दो शहरों के लिए उड़ान भरने वाले दो विमानों के बीच टक्कर होते होते बची। उड़ान भरने के दौरान एमीरेट्स के दो विमान एक ही रनवे पर आ गए थे। हादसा टलने से इन विमानों में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। दुबई से हैदराबाद जाने वाला विमान ईके-524 के टेकऑफ के लिए रात पौने दस बजे का समय निर्धारित था, इसी समय पर दुबई से बेंगलुरू की फ्लाइट भी उड़ान भरने वाली थी। दोनों विमान टेकऑफ के दौरान एक ही रनवे पर आ गए। एमीरेट्स फ्लाइट शेडयूल के अनुसार, दोनों फ्लाइट्स के रवानगी के समय में सिर्फ पांच मिनट का अंतर था। बताया जा रहा है कि दुबई-हैदराबाद की ईके-524 फ्लाइट 30आर रनवे से टेकऑफ के लिए गति पकड़ रही थी कि क्रू ने देखा कि इसी दिशा से एक विमान तेज गति से आ रहा है। ऐसे में एटीसी की ओर से टेकऑफ के लिए तुरंत मना कर दिया गया। विमान सावधानी से धीमा हुआ और टैक्‍सीवे के जरिए रनवे से बाहर निकल गया। एमीरेट्स की दूसरी फ्लाइट ईके-568 दुबई से बेंगलुरू जा रही थी, उसको भी रनवे 30आर से ही उड़ान भरनी थी। बताया जा रहा है कि एटीसी के दखल के बाद बेंगलुरू जाने वाले विमान ने टेकऑफ किया, जबकि हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट इसके कुछ मिनटों बाद रवाना हुई। यूएई के विमान जांच निकाय, एयर एक्‍सीडेंट इनवेस्‍टीगेशन सेक्‍टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसे गंभीर सुरक्षा चूक करार दिया गया है।
Published

और पढ़ें