ताजा पोस्ट

मालीवाल ने जीबी रोड मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस

ByNI Desk,
Share
मालीवाल ने जीबी रोड मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने जीबी रोड में रह रही महिलाओं को लॉक डाउन के कारण कई मुश्किलों का सामना करने की मीडिया रिपोर्टों के बाद दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर महिलाओं की स्थिति की जानकारी मांगी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा जीबी रोड में रह रही महिलाएं बहुत ही खराब स्थिति में रहने पर मजबूर हैं। हम कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं कि इस रैकेट को बंद करवाया जा सके। कोरोना महामारी इस वक्त भयावह रूप ले चुकी है और हमें चिंता है कि जीबी रोड में काम कर रही महिलाएं किस स्थिति में रह रही हैं। ज़रूरी है कि उन्हें सभी ज़रूरत का समान मिल पाए और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन हो। हमने पुलिस को नोटिस जारी किया है और उनसे पूछा है कि इस स्थिति में वो क्या क्या कदम उठा रही हैं जिससे इन महिलाओं और बच्चों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।' मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा आयोग को जानकारी मिली थी कि जीबी रोड में रह रही महिलाओं को लॉक डाउन के कारण कईं मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जीबी रोड में काम करने वाली महिलाएं भयावह स्थिति में छोटे छोटे कमरों में रहने को मजबूर हैं जो इस वैश्विक महामारी के दौर में उनके लिए बहुत खतरनाक है। दिल्ली महिला आयोग लंबे समय से जीबी रोड में रह रही महिलाओं की खराब स्थिति को लेकर आवाज़ उठाता रहा है और अब तक कई महिलाओं को इस रैकेट से रिहा भी करा चुका है। जीबी रोड में करीब 2000 महिलाएं और बच्चे रहते हैं। लॉक डाउन की स्थिति में सोशल डिस्टेंस का पालन और इन महिलाओं को भोजन और पर्सनल हाइजीन से जुड़ी वस्तुओं की व्यवस्था को लेकर भी इस नोटिस में पुलिस प्रशासन से सवाल किए गए हैं। इसके अलावा नोटिस में पूछा गया है कि पुलिस द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में इन महिलाओं को ठीक से खाना मिल पा रहा है। साथ में यह भी पूछा गया है कि क्या पुलिस द्वारा ये सुनिश्चित करने की दिशा में कोई कदम उठाए गए हैं कि जीबी रोड में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।
Published

और पढ़ें