ताजा पोस्ट

West Bengal:  वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर छाई ‘ममता दीदी’, PM Modi की फोटो गायब

Share
West Bengal:  वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर छाई ‘ममता दीदी’, PM Modi की फोटो गायब
कोलकाता । केंद्र सरकरार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच रहे घमासान में अब एक और नहीं चीज जुड़ गई है. अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Corona Vaccination certificate) को लेकर भाजपा (BJP) और टीएमसी  (TMC) आमने-सामने हो गए हैं. कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को जो एक सर्टिफिकेट दिया जाता है इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर छपी रहती है, लेकिन बंगाल में अब इस सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटो का हटा दिया गया है. वहां अब मोदी की जगह ममता बनर्जी की तस्वीर लगा दी गई है. जिसके बाद भाजपा ने एतराज जताते हुए ममता दीदी को निशाना बनाया है.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan में कोरोना धड़ाम! 24 घंटे में 1006 नए संक्रमित, माॅडिफाइड लाॅकडाउन में उड़ी Corona Guideline की धज्जियां मोबाइल वैक्सीनेशन बस से पीएम मोदी की फोटो गायब कोलकाता में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए ‘ऑन व्हील्स’ की शुरुआत की गई है. जिसमें एक बस को मोबाइल वैक्सीनेशन सेंटर का रूप दिया गया है. जिसके द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस बस पर ममता बनर्जी की तस्वीर लगाई गई है, लेकिन पीएम मोदी की फोटो कही नहीं दिख रही है. ये भी पढ़ें:- देश में शनिवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित, मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर आधा झुका रहेगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने वैक्सीनेशन सर्टिफिटेक पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर भाजपा पर निषाना साधा था और इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसकी चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी. ये भी पढ़ें:- CORONA VACCINE: ये है दुनिया की बेहतरीन कोरोना वैक्सीन..किस प्रकार एक-दूसरे से भिन्न है? ये भी पढ़ें:- Vaccine लगवाओं और मुफ्त में बिरयानी के साथ ढेरों Gifts पाओं…. यहां टीका लगवाने पर मिल रहे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और स्कूटर  
Published

और पढ़ें