ताजा पोस्ट

बीरभूम हिंसा को ममता ने साजिश बताया

ByNI Desk,
Share
बीरभूम हिंसा को ममता ने साजिश बताया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा और आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ी साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि उनको सीबीआई जांच से कोई एतराज नहीं है लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि भाजपा के नेता सीबीआई जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। Mamta banerjee Birbhum violence सीबीआई ने इस मामले में 22 लोगों को आरोपी बनाया है। केंद्रीय एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अनारुल हुसैन से पूछताछ की है। उसके बाद ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से बीरभूम हिंसा के पीछे किसी की साजिश होने की बात कही। उन्होंने कहा- मुझे अभी भी लगता है कि इस हिंसा किसी की साजिश है, जो भी हुआ उसमें टीएमसी की कोई भूमिका नहीं है। ममता ने कहा- सीबीआई मामले की जांच कर रही है ये अच्छी बात है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, लेकिन अगर एजेंसी मामले में सिर्फ भाजपा के निर्देशों का पालन करेंगी तो हम विरोध करने के लिए तैयार हैं। Read also कॉमन एंट्रेस टेस्ट के खतरे मुख्यमंत्री ने कहा- ऐसी कई घटनाएं उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, त्रिपुरा और असम में हो चुकी हैं। लेकिन वहां की सरकार ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को घटनास्थल तक पहुंचने नहीं दिया। जबकि हमने बीरभूम हिंसा के बाद किसी भी पार्टी को पीड़ित परिवारों से मिलने से नहीं रोका। ममता बनर्जी ने कहा कि बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता ने हत्या कर दी, लेकिन हर जगह सिर्फ टीएमसी की आलोचना हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पहले ही इस घटना की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी।
Published

और पढ़ें