ताजा पोस्ट

बैठक से पहले पवार से मिलीं ममता

ByNI Desk,
Share
बैठक से पहले पवार से मिलीं ममता
नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी पार्टियों के बीच एकजुटता बनाने के प्रयास के लिए ममता बनर्जी की बुलाई बैठक बुधवार को होगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 22 पार्टियों को इस बैठक में बुलाया है। वे खुद इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच गईं। मंगलवार को उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की। इस बैठक से पहले सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने ऐलान कर दिया कि शरद पवार विपक्षी पार्टियों की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार नहीं होंगे। बहरहाल, ममता की बुलाई इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के नेता भी शामिल होंगे और सीपीएम भी हिस्सा लेगी। यह बैठक कांस्टीट्यूशन क्लब में होगी। ममता ने विपक्ष के मुख्यमंत्रियों सहित 22 नेताओं को चिट्ठी लिखकर बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था। कांग्रेस की ओर से इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला हिस्सा लेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। मंगलवार को शाम में करीब साढ़े चार बजे दिल्ली में ममता बनर्जी ने शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात की। इस बीच सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बताया कि शरद पवार विपक्षी दलों के उम्मीदवार नहीं हैं, हम अन्य नामों पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले दो दिन से खबर आ रही थी कि पवार विपक्ष के साझा उम्मीदवार हो सकते हैं। कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उम्मीदवार बनाने की भी चर्चा है। साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा के नाम की भी चर्चा है।
Published

और पढ़ें