ताजा पोस्ट

ममता ने विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखी

ByNI Desk,
Share
ममता ने विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बार फिर विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित विपक्ष के 22 नेताओं को चिट्ठी लिखी है। ममता ने इन सभी 22 नेताओं की 15 जून को एक बैठक बुलाई है। ममता बनर्जी ने दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है। पिछले साल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई थी। बहरहाल, ममता बनर्जी और शुक्रवार को विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखी। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को भी चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस के अलावा ममता ने अपनी धुर विरोधी पार्टी सीपीएम को भी चिट्ठी लिखी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने विपक्षी नेताओं से बात भी की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार बनाने के मसले पर बात कर रहे हैं। इस मसले पर खड़गे की तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से भी फोन पर बात हुई है। अपनी ओर से विपक्षी एकता के प्रयास कर रही ममता बनर्जी ने आठ मुख्यमंत्रियों को चिट्ठई लिखी है। जिसमें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल के सीएम पिनराई विजयन, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, झारखंड के हेमंत सोरेन और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा है। गौरतलब है कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है।
Published

और पढ़ें