तिरूवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी भरी चिट्ठी लिखने वाले को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस शख्स की पहचान जेवियर के रूप में हुई है। जेवियर ने केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने लिखा था- मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को दो दिन के केरल दौरे पर केरल पहुंच रहे हैं।
कोच्चि पुलिस कमिश्नर सेतु रमन के मुताबिक जिस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजा था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जेवियर ने निजी दुश्मनी के कारण अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए यह चिटठी लिखी थी। जेवियर ने चिट्ठी में एनजे जॉनी के दस्तखत किए थे और नीचे फोन नंबर लिखा था। बहरहाल, जेवियर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता कर दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री के कोच्चि पहुंचने से पहले सुरक्षा के लिए दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनाती की गई है। पुलिस आयुक्त ने कहा- प्रधानमंत्री के रोड शो में 15 हजार और युवम-23 इवेंट में 20 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। युवम-23 में आने वाले प्रतिभागी केवल मोबाइल फोन ला सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यात्रा के दूसरे दिन 25 अप्रैल को केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करने वाले हैं।