nayaindia PM Modi Security Breach: SPG का घेरा तोड़ PM Modi के गले में माला...
इंडिया ख़बर

SPG का घेरा तोड़ PM Modi के गले में माला डालने पहुंचा युवक: VIDEO

ByNI Political,
Share
narendra modi
Twitter - ANI

हुबली | PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में गुरूवार को बड़ी चूक सामने आई है। आज कर्नाटक के हुबली में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक युवक अचानक उनकी तरफ दौड़ पड़ा और पीएम की गाड़ी के पास पहुंच गया। ये देखते ही पीएम सुरक्षा में मौजूद गार्ड्स ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। बता दें कि, रोड शो के दौरान पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सड़क किनारे सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे और फूलों से पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:- Hockey World Cup 2023: मैच से पहले सामने आई टीम इंडिया की नई जर्सी

पीएम मोदी के सुरक्षा में हुई इस चूक का ये पूरा नजारा वीडियो में कैद हो गया। जिसमें देखा जा सकता है कि, एक युवक पीएम मोदी तक फूलों की माला पहुंचाने के लिए बिना सोचे-समझे ही एसपीजी का घेरा तोड़ दिया और पीएम मोदी तक जा पहुंचा। आपको बता दें कि, कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके लिए भाजपा ने अपनी कमान संभालते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़ें:- जोशीमठ भू-धंसाव के बीच कश्मीर के सोनमर्ग में भीषण बर्फीला तूफान, 1 की मौत दो लापता

PM Modi Security Breach: पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली में अपनी कार से एक रोड शो पर निकले थे। इस दौरान पीएम मोदी कार का दरवाजा खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी युवक ने माला पीएम मोदी को पहनाने के लिए उनकी ओर दौड़ पड़ा। हालांकि सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ये कोई गंभीर चूक का मामला नहीं है।

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli और बाबर आजम का क्रिकेट करियर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें