Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अब बेंगलुरु में वृद्ध को स्कूटी से सड़क पर घसीटा, वीडियो हुआ वायरल

Accident

Twitter - ANI

बेंगलुरु | Bengaluru News: देश में दिल्ली के कंझावला जैसी घटनाएं लगतार बढ़ती जा रही हैं और अपराधी बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिए जा रहे हैं। अब कनार्टक के बेंगलुरु में ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक स्कूटी सवार युवक ने एक वृद्ध को स्कूटी से सड़क पर घसीटा है। जिससे वृद्ध व्यक्ति का शरीर बेहद बुरी तरह से छिल गया है। घायलावस्था में वृद्ध का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- जेपी नड्डा अब जून 2024 तक रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Bengaluru News: बेखौफ स्कूटी सवार की ये करतूत सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान अगिरो साहिल तौर पर हुई है। जो 25 साल का है और नयनदहल्ली कॉलोनी का रहनो वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक मेडिकल सेल्समेन है।

ये भी पढ़ें:- चंडीगढ़ में बीजेपी ने आप को एक वोट से हराकर मेयर पद पर किया कब्जा

घायल वृद्ध और आरोपी दोनों अस्पताल में भर्ती
Bengaluru News: जानकारी में सामने आया है कि स्कूटी से वृद्ध को घसीटने वाले युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद वृद्ध व्यक्ति के साथ उसे भी अस्पताल ले जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें:-  चोट के कारण श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

आरोपी पुलिस हिरासत में
Bengaluru News: पुलिस के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु के मगदी रोड पर हुई है। युवक के खिलाफ गोविंदराज नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद वृद्ध को स्कूटर से सड़क पर घसीटने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है। वृद्ध व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है। उसके बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- रोबिन उथप्पा ने 46 गेंदों पर ठोके 79 रन

Exit mobile version