ताजा पोस्ट

मनमोहन को गुमराह करने वाली बयानबाजी शोभा नहीं देती : शर्मा

ByNI Desk,
Share
मनमोहन को गुमराह करने वाली बयानबाजी शोभा नहीं देती : शर्मा
जालंधर। पंजाब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते से मुक्त करने संबंधी दिए गए बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने ने भी कभी बयान दिया था कि ‘पैसे पेड़ों पर नहीं उगते हैं। शर्मा ने कहा कि यह बयान सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए तब दिया था जब कांग्रेस ने यह दावा किया था कि भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर है। उन्होने कहा कि उस समय सिंह ने इस कदम को अनावश्यक बताया था। शर्मा ने कहाकि डॉ मनमोहन सिंह जैसे सूझवान नेता को जनता को गुमराह करने की ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि सिंह को केंद्र के फैसले पर सवाल उठाने से पहले जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें हैं उनकी कारगुजारी की समीक्षा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि पंजाब कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने 2018 जुलाई के बाद पंजाब सरकार के कर्मचारियों को कोई डी.ए. की किश्त नहीं दी है। केंद्र की मोदी सरकार ने सातवां पे-कमीशन एक जुलाई 2016 से केन्द्रीय कर्मचारियों को दे दिया था, जबकि पंजाब सरकार ने अभी तक छठा पे-कमीशन की घोषणा नहीं कर पाई है। उन्होने कहा कि कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है, देश में संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है ।
Published

और पढ़ें