ताजा पोस्ट

मान सरकार ने विश्वास मत हासिल किया

ByNI Desk,
Share
मान सरकार ने विश्वास मत हासिल किया
चंडीगढ़। मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी के विधायकों के सदन से वाकआउट के बीच आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार ने बहुमत हासिल किया। मान सरकार ने सोमवार को विश्वास मत हासिल किया। इससे पहले विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए आम आदमी पार्टी के विधायकों ने ऑपरेशन लोटस को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और छह महीने पुरानी सरकार को गिराने के प्रयास करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 27 सितंबर को विश्वास प्रस्ताव सदन में पेश किया था, जिस पर सोमवार को चर्चा का समय निर्धारित हुआ था। आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुरल ने सोमवार को चर्चा की शुरुआत की। जैसे ही चर्चा शुरू हुई, कांग्रेस विधायकों ने वाकआउट किया। वे मांग कर रहे थे कि विधानसभा अध्यक्ष उन्हें शून्यकाल में मुद्दे उठाने और बोलने के लिए समय दें। भाजपा के दो विधायकों- अश्विनी शर्मा और जंगी लाल महाजन ने सत्र का बहिष्कार किया। उन्होंने आप सरकार पर विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाकर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बहरहाल, चर्चा के दौरान अंगुरल ने कहा कि उन्होंने राज्य सतर्कता ब्यूरो को कॉल रिकॉर्डिंग और मोबाइल फोन नंबर सहित सभी विवरण सौंपे हैं और एक 'स्टिंग' भी दिया है, जो उन्होंने उन लोगों का किया था जिनका दावा था कि वे भाजपा के कहने पर उनसे मिलने आए हैं। अंगुरल के अनुसार, इन तीनों ने ऑपरेशन लोटस के तहत धन और पद की उन्हें पेशकश की थी। उन्होंने दावा किया कि स्टिंग में उनसे मिलने वालों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे एक भाजपा नेता के साथ बैठक की व्यवस्था करेंगे जो 'सौदे को अंतिम रूप देंगे।
Published

और पढ़ें