Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
NIA Arrested Maoist Carrying Reward Of 30 Lakh एनआईए ने 30 लाख के इनामी माओवादी को किया गिरफ्तार
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

एनआईए ने 30 लाख के इनामी माओवादी को किया गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) से संबद्ध व वांटेड माओवादी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को हिरासत (Custody) में लिया। इस पर 30 लाख रुपये का इनाम था। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए माओवादी की पहचान दिनेश गोप के रूप में हुई है और उस पर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा 25 लाख रुपये और एनआईए द्वारा पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था। सूत्रों ने कहा, खुफिया एजेंसियां, पुलिस, सीआरपीएफ (CRPF) पिछले 15 सालों से उस पर नजर रख रही थी।

ये भी पढ़ें- http://एक दशक में 11वीं निजी एयरलाइंस बंद

दो दशक से अधिक समय से वह नक्सली गतिविधियों में शामिल था। उसके खिलाफ 100 से अधिक मामले लंबित हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है। हालांकि, एनआईए (NIA) ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। गोप ने हाल ही में बिहार (Bihar) के एक भाजपा (BJP) नेता से 10 एके-47 की मांग की थी। गोप ने धमकी दी थी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह भाजपा नेता की हत्या कर देगा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें