Hanumangarh: राजस्थान (Rajasthan) में लगातार महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला हनुमानगढ़ (Hanumangarh) का है. जहां एक विवाहिता ने अपने देवर पर रेप (rape) का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया पुलिस को बताया कि अभी 11 दिनों पहले ही उसकी शादी हुई थी. शादी के समय तो पति ही मौजूद था सुहागरात मनाने देवर पहुंच गया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो देवर ने अपऩी भाभी के साथ जबरदस्ती की. इस बात को जब उसने अपने ससुराल में बताया तो ससुराल पक्ष ने इस पर कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद में पीड़िता को पता चला कि उसका पति नपुंसक है, इसके बाद पीड़िता ने अपने घर पर फोन कर पूरी बात बतायी. जिसके बाद रावतसर थाना (rawatsar station) में पीड़िता ने अपने घर वालों के साथ पहुंचकर मामला दर्ज करवाया.
दोनों पक्षों के हैं अपने तर्क
इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने कहा कि 10 दिनों पहले हुई शादी को कोई क्यों तोड़ना चाहेगा. पीड़िता पक्ष से कहा गया कि हमने अपना सबकुछ लगाकर ये शादी करवाई थी. 11 दिनों बाद ये सब सुनकर लगता है कि हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है. वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और हमें किन्हीं कारणों से फंसाया जा रहा है. ससुराल पक्ष ने ये बात मानने से भी इंकार कर दी कि उनका एक बेटा नंपुसक है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: Girl friend से मिलने गये युवक के साथ परिजनों ने की अमानवीयता, पिलाई शराब और….
रेप में सहयोग भी सामूहिक दुष्कर्म
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गयी. रावतसर थाने में पुलिस ने देवर और ससुराल पक्ष के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज (FIR) किया है. इस बाबत बताते हुए रावतसर के सर्किल ऑफिसर रणवीर मीणा (Ranvir Mina) ने कहा कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये ससुराल पक्ष द्वारा सहयोग करने पर सामूहिक दुष्कर्म का ही मामला बनता है. हालांकि रेप नवविवाहिता के देवर ने ही किया हो लेकिन सहयोगी भी रेप के आरोपी ही कहे जाएंगे. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है. पीड़िता का मेडिकल जांच (Medical test) करवाया जाएगा. साथ ही पति के नपुंसक होने के आरोप की लिए भी जांच कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Bengal Election 2021: BJP के पिटारे में सिर्फ फूफकारने वाले COBRA निकले मिथुन , कहीं से भी नहीं लड़ेंगे चुनाव