ताजा पोस्ट

Gujarat: Surat में भीषण आग, बिल्डिंग में घिरे लोगों ने लगाई ऊपर से छलांग, कई घायल अस्पताल में भर्ती

Byदिनेश सैनी,
Share
Gujarat: Surat में भीषण आग, बिल्डिंग में घिरे लोगों ने लगाई ऊपर से छलांग, कई घायल अस्पताल में भर्ती
सूरत | Massive Fire in Surat: गुजरात के सूरत स्थित कड़ोदरा के गुजरात औद्योगिक विकास निगम में आज सोमवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार, ये भीषण आग विवा पैकजिंग मील में लगी। आग की भयावहता इतनी बताई गई कि इसने पूरी इमारत को घेर लिया जिससे बचने के लिए वहां काम करने वाले कई मजदूर पांच मंजिल से नीचे कूद गए। भीषण आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई है। [caption id="attachment_185918" align="alignnone" width="500"] Demo Pic[/caption] ये भी पढ़ें:- कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महीने के अंत तक पद छोड़ने भेजा अंतिम अल्टीमेटम ! Massive Fire in Surat: जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग में आग में घिरे लोगों को हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से भी बचाया गया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस घटना में कई मजदूरों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। कुछ जले हुए और दम घुटने से घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इसी बीच स्थानीय प्रशासन ने अब तक 100 लोगों को आग से बचाने का की बात कही है। ये भी पढ़ें:- किसानों का मोदी सरकार में राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर ‘रेल रोको’ आंदोलन आज [caption id="attachment_183481" align="alignnone" width="500"] Demo pic[/caption] सूरत में लगी इस भीषण आग पर स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। सूरत की मेयर ने कहा है कि आग पर नियंत्रण पाने के साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है। इसके साथ वहां पहुंचे अधिकारियों के अनुसार, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और आग लगने के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। ये भी पढ़ें:- भारतीय टीम के सिक्सर किंग और पूर्व बल्लेबाज Yuvraj Singh अरेस्ट, फिर जमानत पर रिहा ये भी पढ़ें:- Kerala में आसमान से बरसी आफत! 6 लोगों की मौत, कई लापता, CM ने घोषित किया High Alert
Published

और पढ़ें