ताजा पोस्ट

मायावती के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने 'हाथी' की सवारी छोड़ 'कमल' खिलाने का किया ऐलान, BJP में शामिल

ByNI Political,
Share
मायावती के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने 'हाथी' की सवारी छोड़ 'कमल' खिलाने का किया ऐलान, BJP में शामिल
भदोही | Ranganath Mishra Join BJP: यूपी चुनाव 2022 (UP Elections 2022) में जीत का दंभ भरते हुए हाथी पर सवार होकर चुनावी मैदान में भाजपा से मुकाबले के लिए उतरी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) को पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा (Ranganath Mishra) ने जोरदार झटका दिया है। या यूं कहिए कि, भाजपा ने चुनावों से पहले बसपा के किले में बड़ी सेंध मारी है। बसपा के रंगनाथ मिश्रा सहित सपा के पूर्व विधायक मनीश रावत एवं सपा का हमीरपुर से प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज रावत ने भाजपा की सदस्यता ली। इन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सदस्यता दिलाई है। ये भी पढ़ें:- अमृतसर पूर्व से ‘सिद्धू’ ने भरी हुंकार! नामांकन के बाद कहा- जिनकी सोच ऐसी वो क्या कराएंगे पंजाब का विकास up assembly election BSP हाथी की सवारी छोड़कर कमल खिलाने का ऐलान Ranganath Mishra Join BJP: बसपा के पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा हाथी की सवारी छोड़कर भाजपा का कमल खिलाने के लिए आज शनिवार को 17 साल के बाद एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि, रंगनाथ मिश्रा 2007 में विधानसभा चुनाव जीतकर बसपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री बने, जिसके बाद लंबे समय तक बसपा में रहे। ये भी पढ़ें:- बागपत में भड़के योगी आदित्यनाथ, कहा- रामभक्तों के खून से रंगी है समाजवादी टोपी up election BJP Mayawati बदल सकते हैं भदोही जनपद के चुनावी समीकरण पहले भाजपा के फिर बाद में बसपा के दिग्गज नेता रहे रंगनाथ मिश्रा के फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भदोही जनपद में चुनावी समीकरणों के बदलने की संभावना बढ़ गई है। रंगनाथ मिश्रा पूर्वांचल में बसपा का एक बड़ा चेहरा रहे हैंै। पूर्वांचल में ब्राह्मण वोट बैंक पर रंगनाथ मिश्रा की अच्छी पकड़ रही है। ऐसे में भाजपा में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, भारतीय जनता पार्टी उन्हें भदोही जनपद की ज्ञानपुर या भदोही विधानसभा सीट से बतौर चुनावी मैदान में उतारेगी। अगर ऐसा होता है तो चुनावी रोमांच और भी बढ़ जाएगा। ये भी पढ़ें:- UP Election : मोदी के बाद शाह ने अखिलेश पर किया हमला कहा- इन्हें झूठ बोलते हुए शर्म भी नहीं आती
Published

और पढ़ें