ताजा पोस्ट

महबूबा मुफ्ती फिर नजरबंद!

ByNI Desk,
Share
महबूबा मुफ्ती फिर नजरबंद!
श्रीनगर। गैर कश्मीरी लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने की घोषणा के खिलाफ जम्मू कश्मीर की पार्टियों की प्रस्तावित बैठक से पहले पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को ट्विट कर आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। उन्होंने अपने घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ और मुख्य गेट पर लगे ताले की फोटो भी शेयर की है। महबूबा ने ट्विट कर कहा- जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से मुझे सुरक्षा का हवाला देकर नजरबंद किया गया है, मगर वे लोग खुद ही घाटी के कोने-कोने में घूम रहे हैं। महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है। उन्होंने कहा- उनकी निर्दयी नीतियों की वजह से उन लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है। इस तरह से सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। इसलिए मुझे आज हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। महबूबा मुफ्ती रविवार को सुनील कुमार भट्ट के परिवार से मिलने जा रही थीं। भट्ट की 16 अगस्त को आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने सुनील और उनके भाई पर हमला किया था, जिसमें सुनील की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल बद्र ने ली थी। महबूबा को तीन महीने पहले यानी 13 मई को भी प्रशासन ने नजरबंद किया था, उस वक्त वे बडगाम जा रही थीं। उस वक्त वे टारगेट किलिंग में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिजनों से मिलने जा रही थीं।
Published

और पढ़ें