ताजा पोस्ट

महबूबा ने केन्द्र को दे डाली खुली चेतावनी! कहा- बर्दाश्त का बांध टूटा तो मिट जाओगे, अमेरिका जैसा नहीं बचा तो...

Share
महबूबा ने केन्द्र को दे डाली खुली चेतावनी! कहा- बर्दाश्त का बांध टूटा तो मिट जाओगे, अमेरिका जैसा नहीं बचा तो...
जम्मू | Mehbooba Warning to Modi Govt: अफगानिस्तान में तालिबानियों की सत्ता आने के बाद अब भारत में भी कुछ राजनीतिक नेता जम्मू कश्मीर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। शनिवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कश्मीर की तालिबान से तुलना कर डाली और कहा कि, कैसे आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान से शक्तिशाली अमेरिका को बाहर निकाल फेंका है। महबूबा मुफ्ती ने देश की मोदी सरकार से जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) का विशेष दर्जा बहाल करने की मांग की है। ये भी पढ़ें :- सिर्फ महिलाएं ही नहीं, तालिबान स्कूलों, कॉलेजों और उच्च शिक्षा से भी नफरत करता है..देखें सबूत ये भी पढ़ें :- PM Modi पर Manish Sisodiya ने किया बड़ा हमला, कहा- ‘फर्जी’ मामलों के लिए 15 लोगों की ब्लैकलिस्ट सौंपी… बर्दाश्त का बांध टूटा तो मिट जाओगे Mehbooba Mufti ने एक सभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और चेतावनी (Mehbooba Warning to Modi Govt:) भरे शब्दों में कहा कि, सुधर जाओ, संभल जाओ। पड़ोस में देखो क्या हो रहा है अमेरिका जैसी ताकत को बोरिया बिस्तर बांध कर जाना पड़ा। अभी भी अपनी गलती को सुधार लो और जम्मू कश्मीर से जो कुछ भी गैरकानूनी तरीकों से लूटा है उसे वापस लौटा दो। अभी तो जम्मू कश्मीर के लोग बर्दाश्त कर रहे हैं लेकिन जिस वक्त यह बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा आप भी पूरी तरह से मिट जाओगे। ये भी पढ़ें :- सोनिया गांधी की कांग्रेस पार्टी को फिर लगा झटका! अब त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष Pijush Kanti Biswas हुए पार्टी से अलग ये भी पढ़ें :- Delhi Unlock: सोमवार से पहले की तरह गुलजार होंगे बाजार-मॉल-रेस्टोरेंट, रात 8 बजे तक की पाबंदी खत्म
Published

और पढ़ें