nayaindia Mehbooba Mufti protest Delhi महबूबा मुफ्ती का दिल्ली में प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर

महबूबा मुफ्ती का दिल्ली में प्रदर्शन

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। पीडीपी की नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। जम्मू कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करने के लिए वे राजधानी दिल्ली पहुंची थीं और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें और उनके साथ प्रदर्शन कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि वे संसद भवन तक मार्च करना चाह रही थी लेकिन उनको पहले ही हिरासत में ले लिया गया।

महबूबा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में गुंडा राज है। इसे अफगानिस्तान की तरह नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा- हम विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ भाजपा को जम्मू कश्मीर की जनता के दुखों के बारे में बताने के लिए आए हैं। अगर हम संसद नहीं जा सकते हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि हमें कहां जाना चाहिए। क्या सरकार चाहती है कि हम संयुक्त राष्ट्र में अपनी शिकायतों का हल निकलवाएं।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के 20 जिलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। कथित सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए अब तक कई इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों का भी प्रदर्शन जारी है। इस पर मंगलवार को पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा था- इस अभियान में धर्म देखकर लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है, उनमें से 90-95 फीसदी लोग मुस्लिम हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें