ताजा पोस्ट

दिल्ली में पारा 50 के करीब

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में पारा 50 के करीब
नई दिल्ली। समूचे उत्तर और मध्य भारत में गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है। राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। भीषण गर्मी और लू से पूरे उत्तर भारत में लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की वजह से बिजली की मांग बढ़ रही है, जिससे कई शहरों में बिजली की कटौती हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में तेज आंधी चलने के आसार हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। अधिकतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है। दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के शहरों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। सोमवार से गुरुवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावना है। बहरहाल, आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के मंगेशपुर इलाके में रविवार को अधिकतम तापमान 49.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और नजफगढ़ इलाके में तापमान 49.1 रहा, जो मई के महीने में एक नया रिकॉर्ड है। रविवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। पिछले तीन दिन से लगातार अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर है। बताया जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं से मॉनसून पूर्व की गतिविधियों की शुरुआत होगी। इसके चलते सोमवार और मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
Tags :
Published

और पढ़ें