ताजा पोस्ट

प्रवासी मजदूरों के पलायन पर Rahul Gandhi ने कहा, उनके के खाते में रुपये जमा करे केंद्र सरकार

ByNI Desk,
Share
प्रवासी मजदूरों के पलायन पर Rahul Gandhi ने कहा, उनके के खाते में रुपये जमा करे केंद्र सरकार
नई दिल्ली। Exodus of migrant laborers : देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है कई राज्यों ने लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण प्रवासी मजदूरों (Migrant laborers) का एक बार फिर से पलायन शुरू हो गया है ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) की ज़िम्मेदारी बनती है की उनकी मदद करे। Exodus of migrant laborers : प्रवासी मजदूरों (Migrant laborers) की मदद के लिए कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लॉकडाउन (Lockdown) के कारण घर वापसी को मजबूर प्रवासी श्रमिकों के साथ सरकार को जिम्मेदारी से पेश आने की सलाह देते हुए आज कहा कि उन्हें आर्थिक दिक्कत नहीं हो इसलिए उनके बैंक खातों में तत्काल छह हजार रुपये जमा कराए जाने चाहिए। इसे भी पढ़ें - Moeen Ali की ऑलराउंड क्षमता से Chennai Super Kings को मिली मजबूती : कोच स्टीफन फ्लेमिंग Exodus of migrant laborers :राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया कि प्रवासी श्रमिक एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि उनके बैंक खातों में रुपए डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी। Exodus of migrant laborers : कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि सरकार (Government) विपक्ष के नेताओ की बात नहीं सुनती और उनके सुझाव का मज़ाक उड़ाती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष फ़रवरी में जब गाँधी ने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बारे में चेताया तो सरकार (Government) ने पहले मज़ाक़ उड़ाया और नमस्ते ट्रम्प मना कर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जबरन गिराया। फिर बग़ैर बताए घातक लॉकडाउन (Lockdown) लगाया। इसे भी पढ़ें - कोरोना से जंग को तैयार सेना! राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से की बात, कहा- सेना हरसंभव मदद करें Exodus of migrant laborers : उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने फिर चेताया कि बगैर इंतजाम लॉकडाउन (Lockdown) से गरीब मज़दूरों का क्या होगा..सरकार ने फिर से एक न सुनी और इसका नतीजा यह रहा कि देश को आजादी के बाद की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी का मंजर देखने को मिला। कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों का रेल भाड़ा जमा करवाया और बसों का इंतज़ाम करवाया तो उसका भी पहले मजाक उड़ाया फिर जा कर कहीं-कहीं रेल का इंतजाम करवाया गया। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल में कोरोना टैक्स के नाम पर जनता को लूटा गया लेकिन न अस्पताल, न डॉक्टर, न वेंटिलेटर, न वैक्सीन और न दवाई उपलब्ध करवाई और न ही 6,000 रुपये की राशि खाते में जमा कराई। इसे भी पढ़ें - Corona Update : Covid-19 से बेहाल देश! 24 घंटे में सामने आए 2.56 लाख नए मामले, भारत को लेकर अमेरिका-ब्रिटेन ने उठाए सख्त कदम
Published

और पढ़ें