nayaindia Mild Tremors of Earthquake in Meghalaya मेघालय में भूकंप के हल्के झटके
ताजा पोस्ट

मेघालय में भूकंप के हल्के झटके

ByNI Desk,
Share

गुवाहाटी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, मेघालय (Meghalaya) में गुरुवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता (3.9 Intensity) का भूकंप (Earthquake) आया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स में सुबह 9.26 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए। 

ये भी पढ़ें- http://अमेरिका में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

जिसकी गहराई 46 किमी थी। मेघालय और गुवाहाटी सहित असम के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए। गौरतलब है कि 13 फरवरी को भी असम में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र होजई जिले में 10 किमी की गहराई में था। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें