ताजा पोस्ट

माइल फाउंडेशन वंचित वर्ग को मुफ्त में दे रहा राशन

ByNI Desk,
Share
माइल फाउंडेशन वंचित वर्ग को मुफ्त में दे रहा राशन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन के दौरान माइल फ़ाउंडेशन समाज के वंचित वर्गाें को मुफ्त में राशन मुहैया कराने के साथ हीली-परामर्श और टेली-परामर्श सेवाएं भी दे रहा है। फाउंडेशन ने आज बताया कि सत्र आयोजित कर कोरोना वायरस के दौरान कैसे सामाजिक दूरी बना कर तथा स्वयं और परिवेश की स्वच्छता बनाए रख कर कोविड 19 को रोकने में मदद को लेकर लोगों के बीच जागरुकता का प्रसार भी किया जा रहा है। फाउंडेशन पहले चरण में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पंजाब जैसे 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में लगभग 40,000 परिवार (दो लाख से अधिक लोगाें) को राशन और आवश्यक सेवाएं मुहैया करा रहा है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन 2011 के अनुसार देश में करीब तीन करोड़ श्रमिक थे और इसमें हर दिन श्रमिक जुड़ रहे हैं। लाॅकडाउन से पिछले कुछ हफ्तों में दैनिक मजदूरी अनिश्चित हो गई है और यह मंदी की स्थिति में है। बहुत सारे प्रवासी श्रमिक शहरों को छोड़ना चाह रहे हैं क्योंकि उन्हें आमदनी या भोजन की कोई उम्मीद नहीं है जबकि देश भर की सरकारें भोजन और आश्रय प्रदान करना चाह रही हैं तथा सभी अपने-अपने स्तर से सभी श्रमिकों को सहायता पहुँचने में जुटी हुई हैं।
Published

और पढ़ें