श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हिंदू और सिख अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर आतंकवादियों के हमले तेज हो गए हैं। गुरुवार को आतंकवादियों ने एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और उसी स्कूल के शिक्षक दीपक चांद की गोली मार कर हत्या कर दी है। इससे दो दिन पहले ही आतंकवादियों ने श्रीनगर के प्रतिष्ठित कश्मीरी पंडित मखन लाल बिंदरू की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उसी दिन एक गोलगप्पे बेचने वाले वीरेंद्र पासवान को भी आतंकियों ने मार डाला था। पिछले तीन दिन में अल्पसंख्यक समुदाय के चार लोगों की हत्या हुई है, जबकि पांच दिन में सात आम नागरिकों को मार डाला गया है। Militants continue civilians shoot
Read also लखीमपुर कांड की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आतंकवादियों ने गुरुवार को ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुस कर स्कूल की प्रिंसिपल और एक शिक्षक की हत्या की। प्रिंसिपल सुपिंदर कौर सिख थीं और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे। दोनों श्रीनगर के अलोचीबाग के रहने वाले थे। वे गवर्नमेंट ब्वॉयज हायर सेकेंडरी में पढ़ाते थे। बताया जाता है कि जिस वक्त आतंकी स्कूल में घुसे, दोनों शिक्षक स्कूल के बाहरी कैंपस में बैठे थे। दिन में करीब सवा बजे आतंकियों ने स्कूल घुस कर पहले उनके आईडी कार्ड चेक किए और इसके बाद बहुत नजदीक,पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी।
Read also अजय मिश्र के घर के बाहर नोटिस चिपकाया
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। घाटी में नागरिकों की हत्या करने की यह पिछले पांच दिन में सातवीं घटना है, इनमें से छह सिर्फ श्रीनगर में हुई हैं। इस साल अब तक पूरे कश्मीर में आतंकी हमलों में 25 आम लोग मारे गए हैं। हालिया हत्याओं ने पूरे कश्मीर में दहशत पैदा कर दी है। हमले के बाद पूरे कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
घटना के बाद जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस मासूम लोगों पर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। आतंकी और उनके रहबर जम्मू कश्मीर की शांति, तरक्की और समृद्धि में खलल नहीं डाल पाएंगे।
Read also हरियाणा में भी लखीमपुर खीरी जैसी घटना?
जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि यह स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है। कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की साजिश के तहत निहत्थे नागरिकों को मारा जा रहा है। उन्होंने कहा- आतंकी कश्मीर में अमन चैन और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने कहा कि हम सब जानते हैं इस वारदात को किसने अंजाम दिया है। इन आतंकियों को पाकिस्तान की मदद हासिल है।