नई दिल्ली | Milk Price Hike: महंगाई की मार झेल रही जनता को नए साल की शुरूआत से पहले ही महंगाई का बड़ा झटका लगा है। प्रमुख दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में अपने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।
नई कीमतें कल से लागू
Milk Price Hike: बता दें कि, मदर डेयरी ने इस साल दूध के दामों में पांचवी बार बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी ने इस बार दूध पर दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। ये नई कीमतें मंगलवार यानि कल से लागू हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें:- चाय न बनाने पर पत्नी की हत्या
इसलिए बढ़ाए दूध के दाम
Milk Price Hike: मदर डेयरी का कहना है कि, दूध के दामों में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण दुग्ध उत्पादक किसानों से की जाने वाली खरीद की लागत बढ़ने के चलते है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है। मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है।
ये भी पढ़ें:- पवार ने पुणे सांसद बापट से अस्पताल में की मुलाकात
ऐसे रहेंगे दूध के दाम
– फुल क्रीम दूध के दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– टोंड दूध की कीमत अब बढ़कर 53 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
– डबल टोंड दूध के दाम बढ़कर 47 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें:- जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर ट्रक खाई में गिरा, दो लोगों की मौत
नहीं बढ़ाए गए इस दूध के दाम
Milk Price Hike: मदर डेयर कंपनी के अनुसार, अभी गाय के दूध की थैली एवं टोकन से खरीदे जाने वाले दूध के दामों में इजाफा नहीं किया हैं। आपको बता दें कि, कंपनी ने पिछली बार दूध की कीमतों में 21 नवंबर को बढ़ोतरी की थी। तब दिल्ली-एनसीआर के बाजार में फुल क्रीम दूध के दामों में एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। जबकि, इससे पहले मदर डेयरी ने अक्टूबर में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था।
ये भी पढ़ें:- मामूली कहासुनी में रिश्तेदार की चाकू घोंप कर हत्या