Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में निजी रियल एस्टेट डेवलपर जी स्क्वायर रियल्टर्स के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहे। सूत्रों के मुताबिक, जी स्क्वायर के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, जो एक रियल एस्टेट फर्म है और जिसके मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (MK Stalin) के परिवार से संबंध होने का संदेह है। मुख्यमंत्री के दामाद सबरीसन के ऑडिटर षणमुगराज (Shanmugaraj) और उनके रिश्तेदार प्रवीण के आवास पर भी छापेमारी की गई।

ये भी पढ़ें- http://स्लो ओवर रेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर लगा जुर्माना

उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा था कि रियल एस्टेट फर्म, जी-स्क्वायर का मुख्यमंत्री स्टालिन के परिवार के साथ नजदीकी संबंध है। आयकर अधिकारियों ने द्रमुक विधायक एम.के. मोहन (MK Mohan) के परिसरों पर भी छापेमारी की है जिसे स्टालिन का करीबी सहयोगी माना जाता है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के पुत्र और तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने आयकर विभाग की छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर मीडियाकर्मियों से कहा, छापेमारी जारी रहने दें। (आईएएनएस)

Exit mobile version