नई दिल्ली/मस्कट। ओमान के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर गर्मजोशी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के नए सुल्तान सैयद हैतम बिन तारिक अल सईद को बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, मैं ओमान के सुल्तान बनने पर सैयद हैतम बिन तारिक अल सईद को दिल से बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में ओमान की प्रगति और समृद्धि जारी रहेगी और विश्व शांति में योगदान जारी रहेगा।
भारत के ओमान के साथ सदियों पुराने संबंध हैं। हम अपनी रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत बनाने के लिए सैयद हैतम के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
66 साल के हैतम बिन तारिक ने अपने चचेरे भाई काबूस बिन सईद की जगह ली है, जिनका दस जनवरी को निधन हो गया। उन्हें काबूस की इच्छा और शाही परिवार द्वारा उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया गया था।