समाचार मुख्य

सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

ByNI Desk,
Share
सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Modi all party meeting नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद पहली बार भारत सरकार ने सभी पार्टियों के साथ बैठक कर हालात की जानकारी देने का फैसला किया है। सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर अफगानिस्तान के हालात के बारे में जानकारी देंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया है कि 26 अगस्त को 11 बजे सर्वदलीय बैठक होगी।इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को अफगानिस्तान संकट से जुड़े घटनाक्रमों के बारे में सभी पार्टियों के नेताओं को जानकारी देने का निर्देश दिया है। Read also जाति जनगणना, मोदी से मिले बिहार के नेता बहरहाल, प्रहलाद जोशी ने बताया है कि गुरुवार सुबह 11 विदेश मंत्री एस जयशंकर अफगानिस्तान के मौजूदा हालत पर सभी पार्टियों को जानकारी देंगे। सभी राजनीतिक दलों के संसदीय नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने में लगा हुआ है। भारतीय दूतावास के कर्मचारियों सहित कई सौ भारतीयों को निकाला जा चुका है। इस बीच भारत सरकार को काबुल से रोज दो उड़ानों के परिचालन की अनुमति मिली है।  Modi all party meeting
Published

और पढ़ें