ताजा पोस्ट

मोदी सरकार ने जनता की भलाई के लिए किए काम: तोमर

ByNI Desk,
Share
मोदी सरकार ने जनता की भलाई के लिए किए काम: तोमर
भाेपाल। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी लोकप्रियता नहीं, बल्कि जनता की भलाई के लिए काम किए हैं। तोमर ने यह बात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में जब केंद्र में मोदी की सरकार दोबारा बनी, तो देश के सामने कई ऐसे मामले थे, जो वर्षों से लंबित थे। यहां तक कि देश के लोग भी यह सोचने लगे थे कि ये मामले कभी हल नहीं होंगे। लेकिन मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले तीन महीनों में ही कश्मीर से 370 और 35 ए समाप्त कर दिये। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद पर नया कानून बनाया। वर्षों से लंबित राम मंदिर के मामले में सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय बैंच ने फैसला दिया और अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। मोदी सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद सृजित करने की सशस्त्र बलों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया, जिससे सेनाओं का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को भी सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कानून बनाया। प्रधानमंत्री किसान योजना के दायरे में सभी किसानों को शामिल किया। देश में 1.25 लाख किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी। जब देश में कोरोना संकट का आगाज हुआ, मोदी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए लॉकडाउन घोषित कर दिया।
Published

और पढ़ें