रियल पालिटिक्स

BJP को झटका देते हुए मोदी सरकार में मंत्री रहे Babul Supriyo ने थामा ममता बनर्जी की TMC का हाथ

Byदिनेश सैनी,
Share
BJP को झटका देते हुए मोदी सरकार में मंत्री रहे Babul Supriyo ने थामा ममता बनर्जी की TMC का हाथ
कोलकाता | Babul Supriyo Joins TMC : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने BJP छोड़ ममता दीदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया है। ऐसे में लग रहा है कि ममता बनर्जी अब पश्चिम बंगाल में किसी और पार्टी को टिकने नहीं देंगी। क्योंकि, विधान सभा चुनाव से पहले भी दूसरी पार्टियों के कई दिग्गजों ने टीएमसी ज्वॉइन कर ली थी। बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा सांसद भी रहे हैं। बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी है। ये भी पढ़ें :- PM Modi ने गोवा में कहा- 2.5 करोड़ टीके लगने से एक राजनीतिक दल को बुखार आ गया टीएमसी ने भी की आधिकारिक घोषणा Joins TMC : तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर भाजपा के पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने की जानकारी दी गई है। जिसमें लिखा है कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन की मौजूदगी तृणमूल परिवार में शामिल हो गए हैं। Babul Supriyo Quits Politics पहले कही थी राजनीति से संन्यास लेने की बात... गौरतलब है कि, Babul Supriyo ने कुछ दिन पूर्व ही ऐसे कुछ संकेत दे दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी और कहा था कि, वह एक पार्टी के साथ थे और हमेशा रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया था। लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही सियासी गलियारों में चर्चा थी कि उन्होंने अपना फैसला बदल लिया है और वह बहुत जल्द दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें :- हद है ! ये तालिबानी Terrorist हैं या Comedian : रोलिंग चेयर में खेलते तालिबानियों को देखकर नहीं रोक सकेंगे हंसी… (Watch Video)
Published

और पढ़ें