नई दिल्ली। रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के मकसद से शुक्रवार को 91 एफएम रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सौ वाट की क्षमता के 91 एमएफ रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन किया। देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में इन एफएम रेडियो स्टेशनों से प्रसारण होगा। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इनका उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा- जब बात रेडियो और एफएम की होती है, तो इससे मेरा रिश्ता एक श्रोता का भी है, और एक होस्ट का भी है।
उधर लेह में मौजूद सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि लद्दाख के न्योमा गांव में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर ट्रांसमीटर लगाने का रिकॉर्ड बना है। न्योमा 41 सौ मीटर की ऊंचाई पर है, वहां से कई किलोमीटर तक रेडियो का प्रसारण सुना जा सकेगा। न्योमा के अलावा लद्दाख के खल्त्से, दिस्कित में भी रेडियो स्टेशन शुरू हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन रेडियो स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा- अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर मन की बात का सौवां एपिसोड करने जा रहा हूं। मन की बात का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य और कलेक्टिव ड्यूटी से जुड़ा रहा।