ताजा पोस्ट

मोदी ने इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन किया

ByNI Desk,
Share
मोदी ने इन-स्पेस मुख्यालय का उद्घाटन किया
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र यानी इन-स्पेस के मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दो क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं, जिनमें से एक अंतरिक्ष है और दूसरा समुद्र। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन-स्पेस भारत के युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देगा। प्रधानमंत्री ने कहा- युवा चाहे वे सरकार में काम कर रहे हों या प्राइवेट सेक्टर में, इन-स्पेस सभी के लिए बेहतरीन अवसर बनाएगा। इन-स्पेस में भारत की स्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने की क्षमता है। बड़े विचार ही तो विजेता बनाते हैं। स्पेस सेक्टर में सुधार करके, उसे सारी बंदिशों से आजाद कर इन-स्पेस के माध्यम से प्राइवेट इंडस्ट्री को भी सपोर्ट करके देश आज विजेता बनाने का अभियान शुरू कर रहा है। उन्होंने कहा- हमारा स्पेस मिशन देश के जन-गण के मन का मिशन बन जाता है। मिशन चंद्रयान के दौरान हमने भारत की इस भावनात्मक एकजुटता को देखा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में स्पेस-टेक एक बड़े क्रांति का आधार बनने वाला है। अपने गृह राज्य के दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पिछले आठ साल में उनकी सरकार ने देश के स्वास्थ्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया है।  उन्होंने एएम नाइक हेल्थकेयर कॉम्प्लेक्स और निराली अस्पताल का उद्घाटन किया और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हमने देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे अनुभव ने मुझे देश के लिए स्वास्थ्य सेवा नीति बनाने में मदद की। मैंने मुख्यमंत्री अमृतम योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत राज्य के गरीब लोगों को चिकित्सा पर होने वाले व्यय के लिए दो लाख रुपए तक की मदद मिलती थी। उन्होंने आगे कहा- इसके बाद केंद्र के स्तर पर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई, जिसके तहत देश के गरीब लोगों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की मदद मिलती है।
Published

और पढ़ें