ताजा पोस्ट

यूएई के शेख से मिले मोदी

ByNI Desk,
Share
यूएई के शेख से मिले मोदी
नई दिल्ली। जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात, यूएई पहुंचे। उन्होंने यूएई के पूर्व खलीफा के निधन पर शोक जताया और संक्षिप्त दौरे के बाद शाम साढ़े सात बजे के करीब भारत वापस रवाना हो गए। इससे पहले प्रधानमंत्री ने दो दिन तक जर्मनी में हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी के यूएई पहुंचने पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्रोटोकॉल तोड़ कर हवाईअड्डा पहुंचे। जायद ने गले मिल कर मोदी का स्वागत किया। मोदी पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए यूएई पहुंचे थे। नाहयान का 13 मई को निधन हो गया था। शेख खलीफा तीन नवंबर 2004 से यूएई के राष्ट्रपति और अबुधाबी के शासक थे। उनके पिता शेख जाएद बिन सुल्तान अल नह्यान 1971 से 2004 तक राष्ट्रपति रहे। वो देश के पहले राष्ट्रपति थे।
Published

और पढ़ें