ताजा पोस्ट

जी-20 में शी जिनफिंग से मिले मोदी

ByNI Desk,
Share
जी-20 में शी जिनफिंग से मिले मोदी
बाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित पारंपरिक रात्रिभोज में मिले। दोनों ने हाथ मिलाया और दोनों के बीच संक्षिप्त बातचीत भी हुई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि दोनों के बीच आधिकारिक रूप से दोपक्षीय वार्ता के बारे में कोई खबर नहीं है। ध्यान रहे इससे पहले दोनों नेता उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई शिखर सम्मेलन के दौरान एक मंच पर थे पर दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी। ढाई साल पहले गलवान घाटी में दोनों देशों के सेनाओं की हिंसक झड़प के बाद दोनों की यह पहली आमने सामने की मुलाकात थी। बहरहाल, इंडोनेशिया के बाली में जी-20 के पारंपरिक रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने मुलाकात के बाद थोड़ी बातचीत की। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को जी-20 डिनर के दौरान चीनी राष्ट्रपति से बात करते हुए देखा जा रहा है। पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा सीमा पर घुसपैठ को लेकर जारी तनातनी के बीच दोनों देशों के बीच दोपक्षीय बैठक की संभावनाओं पर सवाल उठे थे। यह पहली बार है जब दोनों को 2020 के बाद एक साथ देखा गया है।
Tags :
Published

और पढ़ें