हिरोशिमा। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। जी-सात देशों के शिखर सम्मेलन से इतर जापान के हिरोशिमा में शनिवार को दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और उसके बाद अपने अपने देश के प्रतिनिधियों के साथ दोपक्षीय मसलों पर वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी इस वार्ता में शामिल हुए।
जी-सात देशों की मीटिंग शुरू होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मोदी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे नेताओं के बीच बैठे थे, तभी बाइडेन उनकी सीट तक आए और उन्हें गले लगा लिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक-दूसरे को गले लगाया। सुनक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी और गैर श्वेत प्रधानमंत्री हैं। मोदी ने जी-सात की बैठक से अलग पद्मश्री सम्मान पा चुके जापानी लेखक डॉक्टर तोमियो मिजोकामी से भी मुलाकात की।