राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मोदी ने यूपी सरकार की तारीफ की

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की जम कर तारीफ की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए बदलाव का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा- एक समय यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन पांच-छह साल में प्रदेश ने अपनी नई पहचान बनाई। डंके की चोट पर खुद को बेहतर साबित किया। सम्मेलन में मुकेश अंबानी सहित देश के कई बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया और राज्य में निवेश की घोषणा की।

उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छद्म समाजवाद ने भारत के औद्योगीकरण को नुकसान पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि निवेशक सम्मेलन में अब तक 32 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इससे 92 लाख से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे। तीन दिन तक चलने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजन किया जा रहा है।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा- लोग कहते थे यूपी का विकास होना नामुमकिन है। यहां कानून व्यवस्था सुधारना नामुमकिन है। आए दिन घोटाले होते थे। लेकिन, पांच-छह सालों में यूपी ने खुद को बेहतर साबित किया। अब यूपी की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था से होती है। यूपी गुड गवर्नेंस के लिए पहचाना जा रहा है। उन्होंने आगे कहा- यूपी देश के उस इकलौते राज्य के रूप में जाना जाएगा जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे होंगे।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें